मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों का झगड़ा बना जानलेवा, दो पक्षों में हुए विवाद में एक शख्स की मौत, 3 घायल

देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

अस्पताल परिसर की फोटो

By

Published : May 24, 2019, 2:30 PM IST

देवास। जिल के बीएनपी थाना क्षेत्र के ग्राम सिया में देर रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. बच्चों की छोटी सी लड़ाई के बाद लाठी-डंडे लेकर उनके परिजन भी आपस में भिड़ गये. विवाद में सरफुद्दीन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. घायलों को फौरन 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

बच्चों का झगड़ा बना जानलेवा

इधर विवाद की सूचना मिलते ही SP चन्द्रशेखर सोलंकी घटना स्थल पर पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया. उसके बाद घायलों का हालचाल लेने के लिए वे जिला अस्पताल पहुंचे. एसपी ने 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

घटना के बाद देर रात तक पुलिस ग्राम सिया इलाके में मोर्चा संभाले रही. घटनास्थल पर मौजूद टीआई तारेश सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों जावेद, रियाज और रईस से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details