मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम कर्मचारी ने खाया जहर, कमिश्नर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप - ताड़ना से तंग आकर देवास नगर निगम के कर्मचारी ने आत्महत्या

देवास नगर निगम परिसर में एक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. कर्मचारी ने निगम कमिश्नर पर नौकरी से निकालने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Municipal employee attempted suicide in Dewas
निगम कर्मचारी ने खाया जहर

By

Published : Jan 4, 2020, 5:31 PM IST

देवास। नगर निगम कमिश्नर की प्रताड़ना से तंग आकर देवास नगर निगम के कर्मचारी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. दिनेश नाम के कर्मचारी ने निगम कमिश्नर संजना जैन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने नगर निगम परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद अन्य कर्मचारी उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

निगम कर्मचारी ने खाया जहर

पीड़ित कर्मचारी दिनेश ने मीडिया को बताया कि वो नगर निगम का कर्मचारी है और पिछले दो माह से नाले पर ड्यूटी कर रहा था, लेकिन शुक्रवार को कोहरा ज्यादा होने के कारण ड्यूटी पर नहीं गया था. दूसरे दिन जब कर्मचारी ड्यूटी करने पहुंचा तो उसे ड्यूटी पर नहीं रखा. कर्मचारी का आरोप है कि नगर निगम कमिश्नर संजना जैन और हेमंत बाबू ने उसे ड्यूटी से भगा दिया. इसी के चलते उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है.


कर्मचारी का कहना है कि उसने बैंक से लोन ले रखा है. नौकरी से निकालने के बाद लोन की किस्त और घर चलाने की टेंशन के चलते उसने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर पवन पाटीदार ने बताया कि दिनेश की हालत ठीक है और वो खतरे से बाहर हैं. नगर निगम कमिश्नर संजना जैन का कहना है कि उन्हें इस बस इतनी जानकारी है कि किसी कर्मचारी ने कुछ खा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details