देवास।जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नगर निगम देवास के बाजारों और गलियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम आयुक्त विशाल सिह चौहान के निर्देशन में निगम की टीमें यह काम कर रही हैं. निगम के सभी वार्डों में फायर वाहन और अन्य मशीनों से सैनिटाइजेशन चल रहा है.
नगर निगम देवास हुआ सैनिटाइज, लोगों को कोराना से बचाने की मुहिम जारी - Dewas corona case
देवास में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वाले और मास्क न पहनने वाले लोगों पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन लोगों से कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहा है.
राजधानी के श्मशानों में नहीं बुझ पा रही आग, 87 शवों का अंतिम संस्कार
- कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई
देवास में इसके अलावा कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वाले और मास्क न पहनने वाले लोगों पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन लोगों से कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह दे रहा है. गौरतलब है कि जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से कोरोना मरीजों को सही से इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है.