देवास।देवास (Dewas) में एक विवाह (marriage) चर्चा में है,जहां दो दिव्यांगों ने शादी के बंधन में बंधकर ताउम्र एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई और ये मुमकिन हो पाया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति (Beti Bachao Beti Padhao Committee) के सहयोग से. एक ओर जहां दिव्यांग का परिवार इस शादी से बेहद खुश है. वहीं लोगों ने भी समिति के पहल की सराहना की.
एक विवाह ऐसा भी
देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) पर फिर से शहनाइयों की गूंज सुनाई दी है. तुलसी विवाह के शुभ दिन पर कई शादियां हुई. इस दौरान देवास के मेंढकी रोड स्थित गौ रक्षा धाम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया. आश्रम में विधि विधान से एक दिव्यांग जोड़े का नि:शुल्क विवाह कराया गया है. गोविंद गौ रक्षा धाम एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति(Beti Bachao Beti Padhao Committee) द्वारा आयोजित इस वैवाहिक कार्यक्रम में दोनों पैर से दिव्यांग युवक अनिल अरोड़ा व नेत्रहीन युवती ममता सूर्यवंशी की हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार शादी कराई गई और एक दूसरे का सहारा बने. इसमें वर-वधू की ओर से आए परिवारजनों के लिए भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई थी. जहां 100 से अधिक लोगों को भोजन किया.