मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कालीसिंध नदी पर पुल न होने से ग्रामीण परेशान, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा जल्द बनेगा पुल

देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया कालीसिंध नदी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी पर पुल बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

By

Published : Sep 12, 2019, 11:12 PM IST

रहवासियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

देवास। जिले के हाटपिपल्या क्षेत्र के गांव देवगढ़ स्थित कालीसिंध नदी पर पानी होने की वजह से आवागमन बंद है. जिसकी शिकायत रहवासियों ने बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से की थी. सूचना के बाद सांसद ने देवगढ़ गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी पर पुल बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

रहवासियों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

स्थानीय रहवासियों ने पुल पर पानी होने से हो रही परेशानियों से सांसद को अवगत करवाते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा. सांसद ने रहवासियों को आश्वासन देते हुए कहा की नदी पर पुल बनाना मेरी प्राथमिकता होगी, जिससे ये समस्या दूर हो जाए.

पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष केशर सिंह जादोन ने बताया की ग्रामीणों द्वारा कालीसिंध नदी पर पुल बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. जिस पर सांसद ने कहा की कालीसिंध नदी पर पुल बनाने का कार्य मेरी प्राथमिकता में रहेगा और शीघ्र ही पुल का निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details