देवास। जिले के रेलवे स्टेशन पर नए फुट-ओवर ब्रिज का शिलान्यास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी और महापौर सुभाष शर्मा के आतिथ्य में किया गया. इस दौरान सांसद और महापौर ने रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैंप और कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का वादा भी किया. साथ ही सांसद और महापौर ने पौधरोपण भी किया.
सांसद ने फुट-ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास, दिव्यांगों के लिए रैंप निर्माण का दिया आश्वासन - फुट-ओवर ब्रिज
सांसद महेन्द्र सोलंकी ने देवास रेलवे स्टेशन पर किया फुट-ओवर ब्रिज का शिलान्यास.
दरअसल, कुछ दिन पहले सांसद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने स्टेशन पर कई सुविधाओं की कमी देखी थी. जिसके बाद सांसद ने डीआरएम को यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही थी. शिलान्यास के बाद सांसद ने कहा कि अभी फुट ओवर ब्रिज के लिए भूमिपूजन किया गया है, लेकिन आगे और भी निर्माण कार्य किये जाएंगे, जबकि पिछले कई सालों से उज्जैन से इंदौर तक डबल रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा.
सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने इस काम के लिए डीआरएम को धन्यवाद दिया और कहा कि रेलवे प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 पर जिस तरह से टीन शेड बनाया गया है, उसे पूरा बना दिया जाए, ताकि किसी भी यात्री को धूप व बारिश से परेशान न होना पड़े.