देवास। मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल के देवास पहुंचने पर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया. अब आज राज्यपाल महोदय 05 नवंबर को बागली विकासखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.(MP Governor Mangubhai Patel)
MP राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज देवास के आदिवासी क्षेत्र बागली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए डे प्लान - Mangubhai Patel Visit Dewas
राज्यपाल मंगुभाई पटेल के देवास पहुंचने पर सर्किट हाउस में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला , SP शिवदयाल सिह एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी कर उनका आत्मीय स्वागत किया . बता दें कि अब आज राज्यपाल पटेल 05 नवंबर को बागली विकासखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. (MP Governor Mangubhai Patel) (Mangubhai Patel Visit Dewas)
आज का डे प्लान: राज्यपाल पटेल शनिवार 05 नवंबर को प्रात: 9.30 बजे देवास से बरझाई बागली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रात: 10.45 बजे ग्राम बरझाई पहुंचेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आवासों का अवलोकन करेंगे तथा हितग्राही से मुलाकात करेंगे, इसके पश्चात वे स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा आमजन से चर्चा करेंगे, इसके बाद वे प्रात: 11.45 बजे पुंजापुरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12.10 बजे पुंजापुरा पहुंचेंगे. राज्यपाल पटेल पुंजापुरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे, इसके पश्चात आंगनवाड़ी सेंटर का निरीक्षण करेंगे तथा गर्ल्स हॉस्टल जाएंगे. दोपहर 01 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद दोपहर 02 बजे ग्राम पलासी के लिए रवाना होंगे, यहां वे पुष्कर हेरीटेज पोंड का अवलोकन करेंगे तथा पौधारोपण करेंगे. इसके पश्चात पलासी से इंदौर के लिए रवाना होंगे. (Mangubhai Patel Visit Dewas)
बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे मंगुभाई पटेल, परिवार संग किया भगवान का पूजन अभिषेक