देवास।जिले के हरणगांव थानांतर्गत ग्राम कालीबाई में रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. यहां आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा है. सूचना मिलने पर हरणगांव थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि ग्राम विक्रमपुर के फरियादी अरविंद बछानिया, नितेश गौंड एवं अनिल ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसी आधार पर कार्रवाई की गई.
पुलिस ने दी ग्रामीणों को सलाह :रिपोर्ट में कहा गया है कि कई दिनों से गांव कालीबाई का करण सिंह भील गांव में आकर कहता है कि तुम्हारे घर की परेशानी दूर कर देंगे. तुम्हें मेरे घर पर आकर प्रार्थना करनी होगी. रविवार को करण सिंह ने अपने बैग में से बाइबिल निकाली और पढ़ाने लगा. उसने धमकी दी कि अगर ये बात किसी को बताई तो अपनी जान से हाथ धो बैठोगे. करण सिंह ने लालच देकर हमारे देवी-देवताओ को छोटा बताकर धर्म परिवर्तन की सलाह दी. इस मामले में थाना प्रभारी भदौरिया का कहना है कि लोगों से पुलिस ने कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होती है तो ग्रामीण थाने पर सूचना दें.