मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Conversion Cases: देवास जिले में रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी गिरफ्तार - cattle recovered from truck

मध्यप्रदेश में आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब देवास जिले में धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

MP Conversion Cases
धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2023, 10:50 AM IST

देवास।जिले के हरणगांव थानांतर्गत ग्राम कालीबाई में रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. यहां आदिवासियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा है. सूचना मिलने पर हरणगांव थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि ग्राम विक्रमपुर के फरियादी अरविंद बछानिया, नितेश गौंड एवं अनिल ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसी आधार पर कार्रवाई की गई.

पुलिस ने दी ग्रामीणों को सलाह :रिपोर्ट में कहा गया है कि कई दिनों से गांव कालीबाई का करण सिंह भील गांव में आकर कहता है कि तुम्हारे घर की परेशानी दूर कर देंगे. तुम्हें मेरे घर पर आकर प्रार्थना करनी होगी. रविवार को करण सिंह ने अपने बैग में से बाइबिल निकाली और पढ़ाने लगा. उसने धमकी दी कि अगर ये बात किसी को बताई तो अपनी जान से हाथ धो बैठोगे. करण सिंह ने लालच देकर हमारे देवी-देवताओ को छोटा बताकर धर्म परिवर्तन की सलाह दी. इस मामले में थाना प्रभारी भदौरिया का कहना है कि लोगों से पुलिस ने कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होती है तो ग्रामीण थाने पर सूचना दें.

ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रक से गोवंश बरामद :बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पीसाजोड़ी मोड़ के पास पाढर पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक की आड़ में गोवंश की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 58 गोवंश जब्त किये हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पाढर पुलिस के अनुसार पकड़े गए ट्रक में पशु तस्करी की जा रही थी. सभी को क्रूरतापूर्वक भरकर महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था. नाकेबंदी के दौरान ट्रक छोडकर भाग रहे तीन आरोपियो मे से दो आरोपियों को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details