देवास।जिले के ग्राम आगरोद में दलित समाज की बारात पर दबंगों ने पत्थरो से हमला कर दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया. विवाद की शुरुआत दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने से हुई. टोंकखूर्द थाना पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गांव के दीपक सोलंकी की शादी आगरोद मे थी. बारात इंदौर ज़िले के ग्राम मांगलिया में जानी थी. सारा वैवाहीक कार्यक्रम होने के बाद दूल्हे की बारात निकालते समय आगरोद बस स्टैंड पर गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया.
लट्ठों व पत्थरों से किया हमला :आरोप है कि अजय सेधव, विजय सेंधव व और उसके पीछे सुरेन्द्र और कान्हा सेन्धव आए व बाराती को जातिसूचक गालियां देने लगे. आरोपी बोले "तुम्हारी इतनी औकात हो गयी कि हमारे सामने घोड़ी पर बैठोगे". शिकायत में कहा गया कि जब उन्हें गालियां देने से मना किया तो उन लोगों ने बारातियों पर लट्ठों और पत्थरों से हमला कर दिया. जिसमें बाराती राजकुमार सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य बारातियों को भी चोंट आई हैं.