देवास।जिले की सोनकच्छ थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 35 हजार का इनामी बदमाश जितेंद्र सिंह अपने सदस्यों के साथ घूम रहा है. इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ ने 3 थाना प्रभारियों के साथ मिलकर अपनी टीम में कंजरों के डेरों पर दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस को देखकर कंजर भाग गए लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जितेंद्र सिंह व उसके अन्य सदस्यों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उनके द्वारा हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया.
कई राज्यों में की वारदात :आरोपी जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र, शेर सिंह व रितेष चारों ग्राम ओढ़ के निवासी हैं. ये मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों में हाईवे पर चलने वाले ट्रकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन सभी आरोपियों पर पूर्व में सोनकच्छ में ही 2 दर्जन अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों से फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटरसाइकिल, टंकी, साड़ियां, चाकू जैसी चीजें जब्त की हैं. जिनकी कुल कीमत 10 लाख रुपए है.