मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के बहुचर्चित जघन्य नेमावर हत्याकांड मामले में CBI ने 9 महीने की जांच के बाद कोर्ट में पेश किया चालान - MP बहुचर्चित जघन्य नेमावर हत्याकांड

देवास जिले के बहुचर्चित जघन्य नेमावर हत्याकांड के मामले में सीबीआई ने 9 महीने की छानबीन के बाद शुक्रवार को देवास जिला कोर्ट में चालान पेश किया. चालान में नौ लोगों को हत्याकांड का आरोपी बनाया गया है. बता दें कि प्रदेश में बहुचर्चित नेमावर हत्याकांड में 5 लोगों की जघन्य तरीके से हत्या हुई थी. इनके शवों को एक खेत में दफना दिया गया था. इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई थी. कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाते हुए बीजेपी सरकार को कई दिन तक घेरा था. (MP Dewas Nemavar murder case) (CBI challan in court) (CBI investigation after 9 months)

MP Dewas Nemavar murder case
MP बहुचर्चित जघन्य नेमावर हत्याकांड

By

Published : Oct 28, 2022, 6:52 PM IST

देवास।जिले के बहुचर्चित जघन्य नेमावर हत्याकांड के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस की जांच से संतुष्ट ना होते हुए प्रदेश सरकार से मामले की CBI जांच की मांग की थी. CBI ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए कई साक्ष्य जुटाये और चालान में गिरफ्तार 9 लोगों को ही आरोपी बनाया है. बता दें कि नेमावर हत्याकांड में आरोपियों ने जघन्य तरीके से अंजाम देते हुए आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने शवों को खेत में गाड़ दिया था. मृतकों में एक महिला, 3 युवती और एक युवक शामिल थे.

13 मई 2021 को हुई थी वारदात :बता दें कि 13 मई 2021 को रूपाली, ममता बाई, दिव्या, पवन और पूजा की हत्या कर दी गई थी. 17 मई को मृतक परिवार की सदस्य भारती ने इन पांचों के गुम होने की सूचना नेमावर पुलिस थाना में दी थी. 27 मई को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. 29 जून को हत्याकांड के मुख्य अरोपी सुरेंद्र के नोकर मनोज कोरकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर पड़ताल शुरू की तो पूछताछ में उसने बताया कि रूपाली शादी के लिए सुरेंद्र पर लगातार दबाव बना रही थी. इसलिए सुरेंद्र और उसके साथियों ने पांचों की हत्या कर दी और शवों को सुरेंद्र के खेत पर बने गड्ढे में डाल दिया.

नेमावर हत्याकांड: जांच के लिए CBI की टीम पहली बार पहुंची देवास, घटनास्थल का मुआयना कर लिए सैंपल

आरोपियों की गिरफ्तारी 30 जून 2021 को हुई थी :नेमावर थाना पुलिस ने आरोपी मनोज कोरकू, विवेक तिवारी, वीरेंद्र राजपूत, करण कोरकू, रामजकुमार, सुरेंद्र राजपूत को 30 जून 2021 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद घटना के सह आरोपी राकेश निमाड़े, धर्मेंद्र और अरविंद कोरकू को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में CBI ने हत्या, दुष्कर्म, अपहरण षड्यंत्र, पॉक्सो, आईटी एक्ट और एट्रोसिटी की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं आज शुक्रवार को CBI ने 9 महीने की जाँच पड़ताल के बाद चालान पेश किया. (MP Dewas Nemavar murder case) (CBI challan in court) CBI investigation after 9 months)

ABOUT THE AUTHOR

...view details