देवास।खातेगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष सलिता धनवारे ने पत्र में लिखा है कि कुछ महीने पहले हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खातेगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थी. दलित महिला होने के कारण तब से लेकर अब तक मुझे शासन की जनपद स्तरीय योजनाओं के कार्यक्रमों में एवं जनपद परिसर-जनपद क्षेत्र के अंदर होने वाले कार्यक्रमों की सूचना नहीं दी जाती है. भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को मुख्य धारा में बैठाकर सम्मान दिया जाता है और मुझे नहीं बुलाकर अपमानित किया जाता है.
पत्र में कार्रवाई की मांग :जनपद अध्यक्ष सलिता धनवारे ने राज्यपाल से खातेगांव जनपद सीईओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है. वहीं, खातेगांव जनपद पंचायत सीईओ अंकिता अलावा ने इन आरोपों का खंडन किया है. सीईओ का कहना है कि कार्यक्रम तय होने पर और कार्यक्रम शुरू होने के पहले मैं व्यक्तिगत रूप से जनपद अध्यक्ष को फोन कर मौखिक सूचना देती हूं. यदि वे अपनी मर्जी से कार्यक्रमों में ना आएं तो उसमें मैं क्या कर सकती हूं.