मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Dewas : दलित महिला जनपद अध्यक्ष कार्यक्रमों में न बुलाने से नाराज, राज्यपाल को लिखा पत्र - कार्यक्रमों में न बुलाने से नाराज

देवास जिले की खातेगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष सलिता धनवारे ने पत्र राज्यपाल को लिखा है. इसमें खातेगांव जनपद सीईओ अंकिता अलावा की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें शासन स्तर पर जनपद द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती है. उधर, कन्नौद अनुभाग को देवास जिले में पहला आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है. (Dalit women janpad president angry) (Not invited programs) (letter to governor)

MP Dewas
दलित महिला जनपद अध्यक्ष कार्यक्रमों में न बुलाने से नाराज

By

Published : Nov 3, 2022, 3:20 PM IST

देवास।खातेगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष सलिता धनवारे ने पत्र में लिखा है कि कुछ महीने पहले हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खातेगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थी. दलित महिला होने के कारण तब से लेकर अब तक मुझे शासन की जनपद स्तरीय योजनाओं के कार्यक्रमों में एवं जनपद परिसर-जनपद क्षेत्र के अंदर होने वाले कार्यक्रमों की सूचना नहीं दी जाती है. भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को मुख्य धारा में बैठाकर सम्मान दिया जाता है और मुझे नहीं बुलाकर अपमानित किया जाता है.

पत्र में कार्रवाई की मांग :जनपद अध्यक्ष सलिता धनवारे ने राज्यपाल से खातेगांव जनपद सीईओ के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है. वहीं, खातेगांव जनपद पंचायत सीईओ अंकिता अलावा ने इन आरोपों का खंडन किया है. सीईओ का कहना है कि कार्यक्रम तय होने पर और कार्यक्रम शुरू होने के पहले मैं व्यक्तिगत रूप से जनपद अध्यक्ष को फोन कर मौखिक सूचना देती हूं. यदि वे अपनी मर्जी से कार्यक्रमों में ना आएं तो उसमें मैं क्या कर सकती हूं.

नहीं थम रहे छुआछूत के मामले, छोटी जाति के नाम पर प्रताड़ना का नया मामला

एसडीएम प्रिया वर्मा को पुरस्कार :कन्नौद एसडीएम प्रिया वर्मा की मेहनत से कन्नौद अनुभाग को देवास जिले में पहला आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है. एसडीएम प्रिया वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए प्रयास किये जा रहे थे. कन्नौद एसडीएम कार्यालय में उचित प्रबंधन एवं आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है. परिसर में पेयजल, साफ सफाई, स्टाफ का कार्य विभाजन के साथ ही नागरिकों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के कारण यह प्रमाण पत्र मिला है. (Dalit women janpad president angry) (Not invited programs) (letter to governor)

ABOUT THE AUTHOR

...view details