देवास।जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मानसिंहपुरा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और और धर्म विशेष के लोगों का मंसूबा नाकाम कर दिया. इस मामले में उदयनगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आदिवासी समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. इसकी सूचना जैसी ही प्रसारित हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया.
लोगों को बहका रहे थे :आरोपी पाताल सिंह रंधावा, सुनीता रंधावा, सागर रंधावा ग्राम मानसिंहपुरा पहुंचे जहां पर एक घर में बैठकर कुछ महिलाओं को वह बच्चों को एकत्रित कर ईसाई धर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे. वह उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. उसी दौरान फरियादी राजू एवं लोकेश उर्फ़ नाना मौके पर पहुंचे जहां पर आरोपियों द्वारा ईसाई धर्म की किताब लेकर उक्त महिलाओं को ईसाई धर्म के बारे में बता कर उन्हें भ्रमित कर रहे थे. लालच भी दिया जा रहा था कि यदि ईसाई धर्म अपनाते हैं तो उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलेगा.