मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Dewas Crime News : सोने की चेन नई जैसी चमकाने के नाम पर ठगी, देवास पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा ठग - देवास पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा ठग

देवास जिले के कन्नौद में एक व्यापारी से सोने की चेन चमकाने के बहाने ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के थाना छोटी सादडी से गिरफ्तार किया है. आरोपी हैदर अली को अस्पताल से गिरफ्तार किया. आरोपी के घर भोपाल से उसके कब्जे से तीन तोले की सोने की चैन, पेंडिल सहित 1 लाख 65 हजार रुपये की जब्ती की गई. अन्य आरोपी तनवीर अली की तलाश जारी है. (MP Dewas Cheating) (Cheating shining gold chain) (Thugs arrested from Rajasthan)

MP Dewas Crime News
सोने की चेन नई जैसी चमकाने के नाम पर ठगी

By

Published : Oct 28, 2022, 2:09 PM IST

देवास।ठगी का ये मामला यह जिले के थाना कन्नौद का है. फरियादी कैलाश चन्द्र पिता रामगोपाल धूत ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 6 सितंबर को वह अपनी दुकान पर था. इसी दौरान दोपहर में दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये. एक व्यक्ति की उम्र 25 साल होगी. उसने पेंट शर्ट पहन रखा था व दूसरे व्यक्ति जिसकी उम्र 50 वर्ष करीबन थी, जिसने कुर्ता पैजामा व काले रंग की जैकेट व गले में केसरी रंग का अंगोछा डाल रखा थाय दोनों ने मुझसे खेती की दवाई मांगी.

सोने की चेन नई जैसी चमकाने के नाम पर ठगी

झांसा देकर चेन उतरवाई :इसके बाद उन्हें दवाई निकालकर दे दी. इस पर वह बोले आपने जो गले में चेन पहन रखी है, यह बहुत मैली हो गयी है. क्या यह सोने की है तो मैंने बोला कि यह सोने की है. उसने बोला कि भी इसको नई जैसी चमका देता हूँ. मैंने उसे अपने गले की चेन व उसमें लगा सोने का पैडल उतारकर दिया तो उसने अपनी जेब से पावडर जैसा कुछ निकालकर लगाया. इसके बाद चेन को एक रूमाल में लपेटकर मेरी दुकान के गल्ले में रख दी. दोनों बोले कि इसे करीब आधे घंटे बाद निकालना.

Indore Crime Branch : हेलो गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, ट्रक से माल परिवहन कराने के नाम पर कारोबारियों को ठगते हैं

चेन ठगकर फरार हो गए :इसके बाद दोनों ठग अपनी मोटरसाइकिल से चले गये. उनके जाते ही मैंने जैसी ही गल्ला खोला और उसमें रखे रूमाल को निकाला तो उसमें चेन नही थी. मैंने बाहर आकर देखा तो वह दोनो वहाँ से भाग गये थे. दोनों कपटपूर्वक मेरी सोने की चेन व उसमें लगा सोने का पेंडल नई जैसे चमकाने का बोलकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details