देवास। नवरात्रि के पावन पर्व पर शहर में 3 दिवसीय देवास गौरव दिवस के प्रथम दिन प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने शिरकत की. प्रेसवार्ता में गायक उदित नारायण ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. मेरा गीत 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' मेरे दिल के सबसे करीब. उन्होंने मां चामुंडा की नगरी देवास,बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के साथ ही इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की. साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश की माटी में बहुत मिठास है.
उदित की गायकी सुनकर झूम उठे :संगीत निशा के कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचकर गायक उदित नारायण ने सर्वप्रथम माता तुलजा भवानी और माता चामुंडा को प्रणाम कर महाआरती, दीप उत्सव में भाग लिया. इस दौरान आसमान में नगर निगम देवास की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई. संगीत निशा में मंच से सबसे पहले उदित नारायण ने "पापा कहते है बड़ा नाम करेगा"गाना सुनाकर जनता का मन मोह लिया. इसके बाद भजन गाया. 'परदेसी हूं पहली बार आया हूं' गाकर उदित नारायण ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.