MP Congress Protest: देवास में जेल भरो आंदोलन, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित 4 सौ कार्यकर्ता गिरफ्तार
राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने के विरोध में बुधवार को देवास में कांग्रेसी उबल पड़े. जेल भरो आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से खूब झूमाझटकी हुई. नेशनल हाइवे एबी रोड जाम करने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित 400 कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में रखा. इसके बाद उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया.
जेल भरो आंदोलन पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित 4 सौ कार्यकर्ता गिरफ्तार
By
Published : Mar 28, 2023, 5:51 PM IST
|
Updated : Mar 28, 2023, 6:22 PM IST
जेल भरो आंदोलन पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा सहित 4 सौ कार्यकर्ता गिरफ्तार
देवास।राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के विरोध में देवास में कांग्रेस ने जेल भरो आंदोलन किया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में पुराने कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई. इसके बाद शहर में एबी रोड को जाम करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सयाजी द्वार पर रोका. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.
कांग्रेसियों व पुलिस में धक्का-मुक्की :आंदोलन की शुरुआत पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिलेभर से जमा हुए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की. भाषणबाजी के बाद कांग्रेसी शहर के बीचोबीच से निकल रहे एबी रोड को जाम करने के लिए निकले. इस दौरान पुलिस व कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. पुलिस ने सयाजी द्वार पर बैरिकेडिंग कर आंदोलनकरियों को रोका तो कांग्रेसी भड़क गए.
कांग्रेसियों पर वाटर कैनन से बौछार :पुलिस ने कांग्रेसियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तमाल किया. आधे घंटे तक ये हाई वॉल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित 400 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल घोषित किये गए मल्हार स्मृति मंदिर प्रांगण में लाकर रखा. पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसियों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई कर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की आवाज़ दबाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने षडयंत्र किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता अब घरों से निकल पड़े हैं. सज्जन वर्मा ने कहा कि यदि रावण पैदा होते है तो राम भी पैदा होते हैं.
जेल में जगह नहीं, इसलिए खुले में रखा :पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि शिवराज की जेल में जगह नहीं है. इसलिए हमें खुली जेल में लाया गया. विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. हमारा आंदोलन देशभर में फैल चुका है. हर दिन आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि हम जब तक राहुल गांधी की बहाली और मोदी सरकार की ईंट से ईंट नहीं बजा देते, तब तक आंदोलन चलेगा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया है. अब सभी को घर से निकलकर आवाज बुलंद करनी पड़ेगी.