मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागली दौरे पर पहुंचे दीपक जोशी और सज्जन सिंह वर्मा, दोनों नेताओं ने CM शिवराज पर साधा निशाना

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के साथ पहली बार बागली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले. इस दौरान दोनों सीएम शिवराज और बीजेपी पर जुबानी हमले किए.

Deepak Joshi and Sajjan Singh Verma
दीपक जोशी और सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : May 11, 2023, 10:05 PM IST

बागली दौरे पर दीपक जोशी

देवास। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार बागली विधानसभा के दौरे पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी निकले. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. जहां दोनों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 18 मई को सीएम शिवराज देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के दौरे को लेकर भी बयान दिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि सोनकच्छ में CM राइज स्कूल को लिस्ट से हटा दिया, क्योंकि वो मेरी विधानसभा सीट थी. बच्चो ने 1 महीने भूख हड़ताल की और मैंने विधानसभा में भी मुद्दा भी उठाया था. इसे बावजूद स्कूल नहीं खुला.

13 मई को कर्नाटक परिणाम के साथ दुश्मनों की तेरहवीं: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सीएम 18 मई को मेरे विधानसभा क्षेत्र में आएंगे. तब मैं और दीपक जोशी उसी दिन बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज में संविधान बचाओ सभा लेने के लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हजारों हजार भाजपा के कार्यकर्ता दीपक भाई के सम्पर्क में हैं. वो सही समय आने पर दीपक जोशी के माध्यम से कांग्रेस में सम्मिलित होंगे. वहीं कर्नाटक के एक्जिट पोल को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दमदारी के साथ कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है. स्पष्ट मेजोरिटी के साथ कांग्रेस सरकार बना रही है. कर्नाटक में जो दल हमारी विचारधारा के साथ है, वो हमारे साथ आये, ये बता दिया है. बजरंग बली भगवान ने जो इस देश के दुश्मन हैं, उनकी 13 तारीख को तेरहवीं हो जायेगी.

सज्जन सिंह वर्मा का बीजेपी पर बयान
  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. कर्नाटक के एग्जिट पोल पर सिंधिया का बयान, जनता के पोल पर भरोसा, BJP की बनेगी सरकार
  2. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बताया भूखा शेर, शिवराज खेमे को दलाल
  3. गुना में सिंधिया ने बुजुर्ग महिला से कहा- आप लोगों की बहुत याद आती है, कांग्रेस ने कसा तंज

सीएम शिवराज पर बरसे दीपक जोशी: वहीं भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे व पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपक जोशी ने कहा कि मेरा दल दिल के साथ बदला है. मैंने दल किसी पद के लिए नहीं बदला है. धारा के साथ तो कई लोग चलते है. मैं धारा के विपरीत तैरने निकला हूं. वहीं सीएम के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि 18 साल से जनता चक्कर लगा रही थी, ये बात उन्होंने स्वीकार कर ली है. दीपक जोशी ने कहा कि मेरे पिता की ईमानदारी वाली विरासत पर लगातार चोट हो रही है. उनके क्षेत्र बागली में साढ़े 17 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. आज भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता भी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है. इसके अलावा पूर्व मंत्री ने कर्नाटक के बाद एमपी में भी कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details