देवास।खातेगांव में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम के बदले मिजाज से किसानों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी. किसानों को फसल की सिंचाई के लिए मावठे की बारिश का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मावठे की बारिश ने किसानों को निराश कर दिया. निराश किसान अब सिंचाई करने को मजबूर हो गए हैं. यदि इस बदले मौसम के मिजाज से अच्छी बारिश होती है तो निश्चित ही किसान की फसल का उत्पादन भी बढ़ जाएगा.
मावठे की बारिश ने किसानों को किया निराश, सिंचाई करने को मजबूर - dewas news
जिले में किसानों को फसल की सिंचाई के लिए मावठे की बारिश का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मावठे की बारिश ने किसानों को निराश कर दिया. वहींं अगर मावटे की बारिश होती है तो यह किसानों के लिए वरदान साबित होगी.
किसान सिंचाई करने को मजबूर
हालांकि, पिछले तीन-चार दिनों में हुई बूंदाबांदी से करीब 2 इंच तक जमीन की परत भीगी हुई है, जिससे किसानों को काफी हद तक राहत मिली है. बारिश की वजह से मौसम में ठंडक घुल गई है, जो भी किसानों की फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं आज भी क्षेत्र के किसानों को तेज बारिश होने का इंतजार है.
बता दें कि कन्नौद तहसील के गांव के किसानों के पास सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं है, इसलिए अगर मावटे की बारिश होती है तो यह किसानों के लिए वरदान साबित होगी.