देवास। शहर के भारी आबादी वाले क्षेत्र राजाराम नगर में 11 KV की बिजली लाइन में फाल्ट होने से हाई वोल्टेज वायर टूटकर रोड पर गिर गया, जिससे सड़क पर खड़ी बाइक धू- धू कर जलने लगी. गनीमत ये रही कि वायर किसी के ऊपर नहीं गिरा.
देवास: हाई वोल्टेज वायर गिरने से धू- धू कर जली बाइक, टला बड़ा हादसा - देवास
राजाराम नगर में 11 KV की बिजली लाइन में फाल्ट होने से हाई वोल्टेज वायर टूटकर रोड पर गिर गया, जिससे सड़क पर खड़ी बाइक धू- धू कर जलने लगी. गनीमत ये रही कि वायर किसी के ऊपर नहीं गिरा.
वहीं लाइन फाल्ट होने व आग लगने की सूचना रहवासियों ने एमपीईबी व फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वही उक्त सूचना पर एमपीईबी की टीम भी मौके पर पहुंची और टूटे पड़े 11 KV के तारों का मेंटनेंस का कार्य शुरू किया.
एमपीईबी के लाइनमैन के मुताबिक तार फाल्ट होने का कारण एक गिलहरी द्वारा पोल पर तारों पर उछल कूद बताई गई. जिसके चलते तार टूट गए और चलती तार की लाइन में करंट लगने के कारण एक मोटरसाइकिल आग की चिंगारी के चपेट में आ गई. इस तार टूटने की घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.