मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे का इलाज कराने गई मां को निजी अस्पताल भेजा तो वहीं धरने पर बैठ गई

महिला अपने एक साल के बच्चे का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे यह कह दिया कि इस बच्चे का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराओ. ऐसा सुनकर महिला मंडूक पुष्कर के पास स्थित धरना स्थल पर बच्चे को लेकर बैठ गई.

By

Published : Mar 29, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Mar 29, 2021, 1:34 PM IST

mother-sent-to-private-hospital-for-the-treatment-of-child
बच्चे के इलाज के लिए मां को प्राइवेट अस्पताल भेजा

देवास। मंडूक पुष्कर का नजारा जिसने देखा उसका मानवता से विश्वास उठ गया. कहने को तो जिला अस्पताल देवास का सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन अव्यवस्थाओं के मामले में भी अस्पताल किसी से कम नहीं. यहां आज एक महिला कृष्णा अपने एक साल के बच्चे मयंक का इलाज कराने आई थी. बच्चे का पांव फैक्चर हो गया है, लेकिन डॉक्टरों ने उसे यह कह दिया कि इस बच्चे का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराओ. ये सुन महिला मंडूक पुष्कर के पास स्थित धरना स्थल पर बच्चे को लेकर बैठ गई.

बच्चे के इलाज के लिए मां को प्राइवेट अस्पताल भेजा

महिला कांग्रेस ने जयस्तंभ चौक पर चूल्हा जलाकर बढ़ी कीमतों का किया विरोध

एसडीएम ने कार्रवाई की कही बात

यहां आते-जाते हुए लोग उसे देखते रहे, लेकिन कोई आगे नहीं आया. यहीं दर्द के मारे बच्चा भी रोता रहा. हालांकि, मामले की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार महिला के पास पहुंचे, जिसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया. वहीं जिस डॉक्टर ने प्राइवेट अस्पताल की पर्ची दी, उस पर एसडीएम प्रदीप सोनी ने कार्रवाई की बात कही है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बच्चे का नाम मयंक है, जो एक साल का है. वह खेलते समय गिर गया था. उसका पांव फैक्चर हो गया था.

Last Updated : Mar 29, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details