मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास के जंगलों में गर्मी से हुई कई बंदरों की मौत, वन-विभाग में मचा हड़कंप - देवास

देवास जिले के पुंजापुरा के जंगलों में एक साथ कई बंदरों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. इन बंदरों की मौत का कारण हाइपो थर्मिया का अटेक बताया जा रहा है. जिसकी पुष्टि पशु विभाग के डॉक्टर करण शर्मा ने की है.

देवास के जंगलों में बंदरों की मौत

By

Published : Jun 7, 2019, 10:12 PM IST

देवास। जिले के पुंजापुरा जोशी बाबा के जंगलों में एक साथ कई बंदरों की मौत से वन-विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन बंदरों की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है. जबकि इसी बात की तस्दीक पशु विभाग के डयूटी डॉक्टर करण मिश्रा ने भी की है. उन्होंने बताया कि बंदरों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि इन हाइपो थर्मिया के अटैक की वजह से हुई है. जिसका खतरा भीषण गर्मियों में बना रहता है.

देवास के जंगलों में गर्मी से हुई कई बंदरों की मौत

डॉक्टर करण मिश्रा ने बताया कि तापमान अधिक होने की वजह से जंगली जानवरों में पानी की कमी होने लगती है. जबकि गर्मी के मौसम में पानी आसानी से इन जानवरों को नहीं मिलता. ऐसे में ये जानवर कमजोरी का शिकार हो जाते हैं, जिसके कारण उनकी मौत भी हो जाती है. मृत बंदरों का वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि जंगलों में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या चल रही है. जबकि तापमान भी दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. शायद इसी वजह से बंदरों में हाइपो थर्मिया का अटैक आया होगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि जंगली जानवरों को पानी की समस्या न हो इसके लिए वन विभाग पूरी कोशिश करता है. लेकिन इतने बड़े जंगल में बंदरों की तादात भी बहुत है और पानी की कमी पहले से ही ज्यादा है. उन्होंने कहा कि आस-पास के गांव वालों से भी बात की गई है वे यहां जितना भी हो सके पानी का इंतजाम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details