देवास।शहर के चर्चित हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार भीलवाड़ा निवासी आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड को कोतवाली थाना पुलिस ने जिला कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रथम वर्ग न्यायाधीश वर्ग-1 शिव कुमार कौशल की कोर्ट में पेश किया. उसे पुलिस रिमांड दी गई है. पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच करना चाह रही है. इसके साथ ही सबूत जुटना चाहती है.
डॉक्टर को किया था ब्लैकमेल :बता दें कि शहर के निजी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर हनी ट्रैप का शिकार हुए. इसी को लेकर फरयादी डॉ. पवन कुमार चिल्लोरिया के 11 पन्ने के शिकायती आवेदन पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड के अलावा डॉक्टर संतोष दाभाड़े, डॉ. महेन्द्र गालोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इन आरोपियों पर डॉक्टर को ब्लैकमेल कर 9 लाख रुपये वसूलने का आरोप है. अब पुलिस आरोपी जोया से राज खुलवाएगी.