मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास:जेब में फटा मोबाइल फोन, युवक गंभीर रूप से घायल - टोंक खुर्द

देवास जिले के टोंक खुर्द थाने के ग्राम कनेरिया में रहने वाले राधेश्याम सांवलिया का वीवो कंपनी का वि 7 फोन था उसकी पेंट की जेब में रखा हुआ था, तभी अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया,जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

देवास में युवक की जेब मे फटा मोबाइल
देवास में युवक की जेब मे फटा मोबाइल

By

Published : Oct 4, 2020, 7:06 PM IST

देवास। जिले के टोंकखुर्द थाने पर एक आवेदन आया जिसमें विवो कंपनी का मोबाइल फोन जेब में फूटने की घटना बताई गई. दरअसल मामला यह था कि टोंकखुर्द के पास ग्राम कनेरिया में रहने वाले राधेश्याम सांवलिया के पास वीवो कंपनी का वि 7 फोन था, जो कि पैंट की जेब में रखा हुआ था तभी अचानक सुबह मोबाइल में ब्लास्ट हो गया गया. जिसके चलते युवक को काफी चोट आई है.

इस मोबाइल को लेते वक्त युवक ने इसका लाइफ टाइम बीमा भी करवाया गया था, अब युवक ने इस घटना की जानकारी टोंकखुर्द थाने पर आवेदन के माध्यम से दी है, और न्याय की मांग की है कि 'कंपनी के द्वारा मुझे मुआवजा दिलवाया जाए हो सकता था इस फोन के ब्लास्ट से कोई बड़ा हादसा हो जाता, और मेरी जान भी जा सकती थी,

ABOUT THE AUTHOR

...view details