देवास। जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदयनगर थाना क्षेत्र के मंगरादेव गांव की रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी. जिला अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता के उपचार में हो रही लापरवाही की सूचना मिलते ही बागली के विधायक पहाड़ सिह कन्नौजे अस्पताल पहूंचे.
रेप पीड़िता को महिला प्रसूति वार्ड में भर्ती करने पर विधायक कन्नौजे ने अस्पताल के जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई है. साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद CMHO ने प्रसूति वार्ड में पहुंच कर पीड़ित बच्ची का सही तरीके से उपचार शुरू करवाया.
देवास: रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे बागली विधायक, इलाज में लापरवाही पर जताई नाराजगी - पहाड़ सिंह कन्नौजे
रेप पीड़ित बच्ची से मिलने बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और उसके इलाज में लापरवाही पर नाराजगी जताई है. दशहर के दिन 7 साल मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया था.
दरअसल मासूम बच्ची दशहरे की शाम को अपने अन्य दोस्तों के साथ गांव मे ही रावण दहन देखने गई थी, उसी दौरान सगे ताऊ ने शराब के नशे मासूम बच्ची के साथ रेप किया था. आरोपी ने 10 रूपए का नोट दिखाकर चॉकलेट दिलवाने के बहाने जंगल मे ले जाकर इस घिनोनी वारदात को आजम दिया. वो मासूम को पत्थर से मारने ही वाला था कि बच्ची वहां से भाग गई, और घर पहुंचकर पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया. परिजनों ने मासूम के साथ हुई घटना की रिपोर्ट उदयनगर थाने में दर्ज करवाई. उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए उदयनगर थाना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.