देवास:पूरे देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है जिसके चलते विधायक गायत्री राजे पवार ने कलेक्टर व एसपी के साथ बैठक ली, बैठक में लॉकडाउन का सही से पालन कराने को लेकर चर्चा हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि अगले 17 मई तक बाहर में किसी तरह से मॉल, सिनेमाघर, शराब की दुकानें नहीं खुलेगी.
विधायक ने कलेक्टर और एसपी के साथ ली बैठक, लॉकडाउन 3.0 पर हुई चर्चा - mla gayatri raje pawar
विधायक गायत्री राजे पवार ने कलेक्टर व एसपी के साथ बैठक ली बैठक में लॉकडाउन का सही से पालन कराने को लेकर चर्चा हुई.
![विधायक ने कलेक्टर और एसपी के साथ ली बैठक, लॉकडाउन 3.0 पर हुई चर्चा MLA takes meeting with Collector and SP amid lockdown in Dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7043090-878-7043090-1588500802789.jpg)
विधायक ने कलेक्टर और एसपी के ली बैठक, लॉकडाउन पर हुई चर्चा
एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने बताया कि अभी हम रेड जोन में हैं अगर 21 दिनों तक कोई पॉजिटिव नहीं आया तब हम रेड से ऑरेंज जोन में आ जाएंगे और धीरे-धीरे बाजार खुल सकेगा. वहीं कलेक्टर ने कहा है कि दोपहिया वाहनों पर एक ही व्यक्ति वाहन से निकल सकता है. उन्होंने कहा है कि गर्भवती महिला, सीनियर सिटीजन व 10 साल से छोटे बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे. बड़े उद्योगों में 100 से 125 लोगों को कार्य करने की अनुमति दी जा सकेगी. वहीं उन्हें लाने व ले जाने की व्यवस्था भी की जा सकेगी.