देवास। खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को खातेगांव में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया. यहां लगभग 20 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को 50 से 60 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेट करेगा.
देवास: ऑक्सीजन प्लांट का विधायक ने किया भूमि पूजन, 20 दिनों में होगा तैयार - oxygen plant
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ऑक्सिजन प्लांट निर्माण का भूमि पूजन कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है.
ऑक्सीजन प्लांट का विधायक ने किया भूमिपूजन
विधायक शर्मा ने बताया कि 20 दिन में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा और कन्नौद खातेगांव क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकता से ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा. निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्रदान की जाएगी. विधायक ने निर्माण एजेंसी से जल्दी प्लान तैयार करने की बात कही है.