देवास। हाटपीपल्या में आने वाले आमलाताज गांव में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 24 दिसंबर को ईटीवी भारत मध्यप्रदेश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला उठाते हुए खबर में दिखाया था कि यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं. इस मामले के सामने आने के बाद विधायक मनोज चौधरी ने संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई करने की बात कही है.
ETV BHARAT की खबर का असर, विधायक ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश - देवास न्यूज
देवास जिले में 24 दिसंबर को ईटीवी भारत मध्यप्रदेश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला उठाते हुए दिखाया था कि यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते. खबर दिखाए जाने के बाद विधायक ने मामले में संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश के साथ ही अस्पताल के हालातों को सुधारने की बात कही है.
ETV BHARAT की खबर का असर
आमलाताज गांव के ग्रामीण अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण परेशान चल रहे थे. इलाज के लिए मरीजों को दूर दराज इलाके से जाना पड़ता था. ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए, इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
हाटपीपल्या के बड़िया मांडू गांव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक मनोज चौधरी ने संबंधित अधिकारियों से मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.