देवास। लगातार उपार्जन केंद्रों से किसानों की शिकायत सामने आ रही हैं. जिसके बाद विधायक गायत्री राजे ने विधानसभा क्षेत्र के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की और चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुन निराकरण करने के निर्देश दिए. विधायक ने सेवा सहकारी संस्था दत्तोतर केंद्र क्रमांक 1, 2 3 और 4 के निरीक्षण के साथ-साथ कृषि उपज मंडी प्रांगण भेसुनि खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया.
देवास: विधायक ने गेहूं खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों से की चर्चा - देवास में गेहूं का परिवहन
विधायक गायत्री राजे ने आज समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.
विधायक गायत्री राजे पवार ने किया खरीदी केंद्र का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान विधायक गायत्री राजे ने खरीदी किए गए गेहूं का परिवहन तुरंत करने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर एसडीएम कुमार सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर, फूल सिंह चावड़ा, रघुनाथ सिंह शर्मा, शिवराज सिंह जवासिया, विजय सिंह पवार और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.