देवास।शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. जिसमें कई अनुभवी चेहरे को जगह मिली है. शुजालपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक इन्दर सिंह परमार को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. जिससे परमार समाज में उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में देवास जिले के खातेगांव में भी परमार समाज ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और जश्न मनाया.
राज्य मंत्री बने शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार, समर्थकों ने मनाया जश्न - inder singh parmar become minister
शुजालपुर से बीजेपी विधायक इन्दर सिंह परमार को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. जिससे परमार समाज में उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में देवास जिले के खातेगांव में भी परमार समाज ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और जश्न मनाया.
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसमानिया में परमार समाज के लोगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इन्दर सिंह परमार के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. साथ ही मिठाई बांटकर जश्न मनाया. इस अवसर पर बीजेपी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी महेश परमार सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे.
इस बार देवास जिले से बीजेपी के किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला है, जबकि पिछले कार्यकाल में हाटपीपल्या से विधायक दीपक जोशी को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया था. इससे पहले देवास के महाराज दिवंगत तुकोजीराव पंवार को भी मंत्री बनाया गया था, लेकिन इस बार देवास से किसी भी बीजेपी विधायक को मंत्री पद नहीं मिला है.