मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Dec 5, 2020, 6:49 PM IST

ETV Bharat / state

देवास: कई विकास कार्यो की जिले को मिली सौगात, बायपास पर बनेगा मॉर्डन बस स्टैंड

देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में अब विकास की नई सौगात मिलने वाली है. जिसमें तीन नए जोनल ऑफिस, सर्व सुविधा युक्त कलेक्टर कार्यालय, बायपास पर मॉडर्न बस स्टैंड व सिविल लाइन एरिया में 62 क्वार्टर बनाए जाएंगे.

MLA Gayatri Raje
विधायक गायत्री राजे

देवास।देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में अब विकास की नई सौगात मिलने वाली है. चार दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में विकास के तहत नए कार्य के लिए मंजूरी दे दी है. जिसमें नगर निगम के तीन नए जोनल ऑफिस, सर्व सुविधा युक्त कलेक्टर कार्यालय, बायपास पर मॉडर्न बस स्टैंड व सिविल लाइन एरिया में 62 क्वार्टर बनाए जाएंगे. जिसका काम अब जल्द ही शुरू होने वाला है. यह अब तक का सबसे बड़ा विकास कार्य होगा. जिसमें करोड़ों रुपये का खर्च आएगा.

विधायक गायत्री राजे

विधायक गायत्री राजे ने बताया कि रिडेंसीफिकेशन के तहत सरकार ने जो स्कीम निकाली है उसके तहत हमने विकास कार्यों की मांग की थी. मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेज गए थे. जो प्रस्ताव अब मंजूर हो गए है. अब बड़े विकास की सौगत देवास की जनता को मिलेगी. विधायक ने बताया कि सबसे पहले अब नया कलेक्ट्रेट भवन बनेगा जिसमें सभी मॉर्डन व्यवस्थाएं होगी. इसके अलावा हमारे जो सरकारी कर्मचारी है उनके लिए स्टाफ क्वार्टर की बहुत जरुरत है तो ऐसे 62 क्वार्टर बनेंगे. जो एसडीम परिसर के पीछे जो जमीन पड़ी है उस पर ये स्टाफ क्वार्टर बनाये जाएगे. इसके साथ ही बॉयपास पर एक नया बस स्टैंड बनाया जाएगा. जिसमें पूरे प्रदेश में जाने वाली बसें वहां से निकल सकेगी. सभी सुविधाओं से युक्त नया बस स्टैंड बनाया जाएगा. वहीं तीन नोजल ऑफिस नगर निगम के बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details