देवास।नाटकीय ढंग से कांग्रेस छोड़ भाजपा पार्टी में शामिल हुए हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज चौधरी पहली बार भाजपा कार्यालय में आए. जहां वे आगामी चुनाव को लेकर आयोजित की गई बैठक में शामिल हुए. जहां सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार सहित नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.
भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भाजपा कार्यालय में आए पूर्व विधायक मनोज चौधरी - official meeting at bjp office
देवास में हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज चौधरी पहली बार भाजपा कार्यालय में आए. जहां सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार सहित नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर यहां पर बैठक आयोजित की गई थी.
मनोज चौधरी ने कहा की आगामी हाटपिपलिया विधानसभा चुनाव के लिए जो विस्तारक नियुक्त हुए हैं, उनके साथ यहां पर बैठक आयोजित की गई थी. जिसके चलते वह यहां पर आए हैं. इस बैठक में हाटपिपलिया के पूर्व भाजपा विधायक और मंत्री दीपक जोशी नदारद रहे. हांलाकि मनोज चौधरी ने इस बात पर कहा की वह किसी काम में व्यस्त हो गए होंगे. मनोज चौधरी ने माना कि जो संगठन निर्णय लेगा उसका साथ भी दीपक जोशी भी देगे.
पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाए. सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा की मनोज चौधरी औपचारिक रूप से आए है. यहां पर औपचारिक बैठक रखी गई थी, जिसमें देवास और हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं. जिन्हें विधिवित रूप से सदस्यता दी गई है.