देवास।'परीक्षा' एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनकर किसी को भी तनाव आ सकता है. परीक्षा से हर कोई डरता है और डर के कारण परीक्षा बिगड़ जाती है. लेकिन हमें परीक्षा से डरना नहीं है. बल्कि उसका मुकाबला करके जीत हासिल करनी है. ये बात विधायक आशीष शर्मा ने विद्यार्थियों से कही. विधायक ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए बोर्ड परीक्षा के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की. साथ ही उनके पढ़ाई के स्तर को जाना. और परीक्षा के दिनों में किस प्रकार की दिनचर्या होनी चाहिए इस संबंध में बच्चों से चर्चा की.
परीक्षा से घबराएं नहीं, खुशी मन से परीक्षा दें: MLA आशीष शर्मा
देवास के कुसमानिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक आशीष शर्मा बोर्ड परीक्षा के विषय में बाच करने और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिये पहुंचे. जिसमें उन्होनें बच्चों से पढ़ाई के स्तर को जाना.
विधायक ने ये भी बताया कि आदिवासी क्षेत्र का स्कूल है और 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है कई बच्चे ज्यादा तनाव ले लेते हैं. जिसके कारण उनकी परीक्षा बिगड़ जाती है और रिजल्ट खराब हो जाता है. निराश होकर कई बार गलत निर्णय ले लेते हैं इसलिए परीक्षा को बोझ ना समझे अच्छे से तैयारी करें तो परिणाम भी अच्छे आएंगे. अगर किसी कारण से परिणाम अच्छे नहीं आते हैं तो आपको निराश होने की जरुरत नही है. बच्चों का सामने कई रास्ते खुले रहेंगे.
स्कूल में विधायक के पहुंचने से शिक्षकों और विद्यार्थियों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया. विद्यार्थियों को परीक्षा के संबंध में जानकारी देने पर संस्था प्राचार्य वंदना एंथोनी ने विधायक का आभार प्रकट किया.