मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास का लापता व्यक्ति हत्यारी खो में पाया गया मृत - Dewas

देवास जिले में पुलिस ने 21 जनवरी से लापता हुए शख्स केस को सुझाला लिया. लापता यशवंत सिंह का शव हत्यारी खो से बरामद किया गया है, वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Dewas
देवास

By

Published : Feb 5, 2021, 4:53 PM IST

देवास। जिले में 21 जनवरी से एक शख्स के गायब होने की सूचना उनके बेटे ने पुलिस को दी थी. सूचना में पीड़ित ने बताया की उसके पता 19 जनवरी को कही गए थे और उसके बाद से नहीं लौटे. सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए, लापसा और उसके परिवार के लोगों को साथ लेकर कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज खगाले. इस दौरान पाया गया कि 18 जनवरी को समीद खान नामक शख्स गुमशुदा हुए व्यक्ति के साथ देखा गया था.

लापता के बेटे ने बताया कि उसके पिता यशवंत सिंह ने एक करोड़ 62 लाख रुपए की जमीन का सौदा किया था और 18 जनवरी को वो 33 लाख रुपए नगद बैंक में जमा करने गए थे,पर उन्होंने वो पैसे जमा नहीं किए. इस पर सीसीटीवी के आधार पर समीद खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया तब समीद खान ने पूरी बात पुलिस को बताई और ये भी बताया की गुमशुदा यशवंत सिंह का शव हत्यारी खो में है. समीद खान से पुछताछ में इस वारदात में उसके एक साथी के भी होने का खुलासा किया. वहीं यशवंत सिंह की पैसों के लिए हत्या करना भी कबूल कर लिया. आरोपी समीद खान ने बताया कि पैसा दोगुना करने का लालच देकर मृतक यशवंत राजपूत को दोनो आरोपी हत्यारी खो ले गए और वहां जाकर मंत्र पढ़वाए और यशवंत के आंखे बंद करकते ही उसे नीचे धक्का दे दिया.

इस पर पुलिस ने हत्यारी खो से गमुशुदा का शव बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज किया. वहीं आरोपी के पास से 14 लाख 13 हजार रूपए नकद बरामद किए गए है. आरोपी समीद खान और जगदीश मालवीय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस रिमाड लेकर अब आरोपियों से शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details