मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर की आंखों में मिर्ची झोंक शराब से भरा वाहन लूट ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस - देवास पुलिस

शहर के शंकरगढ़ स्थित बाईपास पर ड्राइवर की आंखों में मिर्ची झोंक कर अज्ञात आरोपी 10 लाख रु की शराब से भरा वाहन लूट कर ले गए, जिसके बाद ड्राइवर ने अपने ट्रांसपोर्ट मालिक को इसकी सूचना दी, इसके बाद औधोगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 27, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 2:28 PM IST

देवास। शहर के शंकरगढ़ स्थित बाईपास पर ड्राइवर की आंखों में मिर्ची झोंक कर अज्ञात आरोपी 10 लाख रु की शराब से भरा वाहन लूट कर ले गए, जिसके बाद ड्राइवर ने अपने ट्रांसपोर्ट मालिक को इसकी सूचना दी, इसके बाद औधोगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

शराब की पेटियों से भरा ट्रक ले उड़े चोर
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में काले रंग की कार और एक आयशर वाहन तेज गति से जाता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार देवास के रसूलपुर स्थित वेयर हाउस से देसी शराब कि करीब 265 पेटियां आयशर वाहन से बरखेड़ा जा रही थी. तभी शंकरगढ़ के पास बाईपास पर वाहन को एक बिना नंबर की काली कार ने ओवरटेक किया, और उसके आगे गाड़ी रोक दी.

शराब माफियाओं में गैंगवार के बाद एक्शन में पुलिस! देर रात 500 से अधिक संदिग्धों को उठाया

तलाश में जुटी पुलिस
गाड़ी रोकने के बाद वह आयशर वाहन के ड्राइवर धर्मेंद्र के पास गए और उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी. इसके बाद आरोपियों ने ड्राइवर को नीचे धक्का दे दिया, और शराब से भरा वाहन लेकर फरार हो गए. घटना के बाद ड्राइवर ने अपने ट्रांसपोर्ट मालिक को इसकी सूचना दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details