देवास। शहर के कैलादेवी मंदिर चौराहे पर बारहवीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय एक छात्र और तीन लड़कों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया.
नाबालिग पर चाकू से हमला, मामला दर्ज - Dewas Civil Line Police
शहर के कैलादेवी मंदिर चौराहे में नाबालिग पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
नाबालिग पर चाकू से हमला
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र चौराहे पर अपने किसी दोस्त से मिलने गया था, तभी किसी बात पर उसका विवाद तीन युवकों से हो गया. उन्हीं में से एक युवक उसके पीछे दौड़कर चाकू से हमला कर दिया.
फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.