देवास। दुनिया में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है. डॉक्टर जीवनदायक होता है और किसी भी स्थिति में मरीज का इलाज कर उसे स्वस्थ्य करने में जूट जाता है. वर्तमान में कोविड-19 महामारी से पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है, जिसमें डॉक्टर्स दिन रात एक करके मरीजों को स्वस्थ्य करने में जूट हुए हैं. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने देवास जिले के बांगर स्थित अमलतास अस्पताल बैठक ली.
रिजर्व में रखें रेमडेसिविर इंजेक्शन- मंत्री
बैठक में प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने निर्देश दिए कि अमलतास अस्पताल में 100 आईसीयू युक्त बेड के अतिरिक्त 50 आईसीयू युक्त बेड लगाए जाएं. जिससे मरीजों को इलाज में परेशानी हो और मरीजों को तत्काल इलाज प्रारंभ हो सके. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन रिजर्व में रखें. ऑक्सीजन लगातार भरवाते रहें, ऑक्सीजन के सिलेंडर भी रिजर्व रखें. उन्होंने कहा जिला अस्पताल से जब भी मरीज को रेफर करें, तो उसकी चार जांचों को लेने के बाद ही रैफर करें, उससे पहले नहीं. सभी प्राथमिकता में रखें कि मरीज को अच्छा, संतुष्टिपूर्वक इलाज मिले। इसकी शिकायत नहीं मिले, इसका विशेष ध्यान रखें. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अमलतास अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है, यहां पर देवास, उज्जैन, आगर मालवा और शाजापुर के मरीजों का इलाज किया जाएगा. यहां पर इंदौर व अन्य जिलों के मरीजों को इलाज नहीं करें, इसका ध्यान रखें.