मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन करने पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा ने जमकर की बल्लेबाजी - क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा

मंत्री पीसी शर्मा देवास जिले के खातेगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया.

pc sharma
पीसी शर्मा

By

Published : Jan 20, 2020, 9:57 PM IST

देवास। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने खातेगांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत दी. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खुद भी बैटिंग में हाथ आजमाए. पीसी शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा है. इसलिए क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए.

क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा


मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि क्रिकेट इतना लोकप्रिय खेल हो गया है कि गांव-गांव से अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं. इसलिए इन खिलाड़ियों की मदद सरकार भी करेगी. पीसी शर्मा ने खिलाड़ियों से बातचीत भी की. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए का इनाम दिया गया.


मंत्री ने सुनी किसानों की समस्याएं
खातेगांव पहुंचने पर मंत्री ने किसानों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया. पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर तरह से उनकी मदद कर रही है. सरकार सबसे ज्यादा फोकस प्रदेश किसानों पर ही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details