देवास। जिले में मौसम के लगातार बदलते तेवर के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है. विभिन्न कारणों की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. वहीं किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल 27 अगस्त यानी गुरुवार को सिहोर और जिले भर का दौरा कर खराब फसलों का जायजा लेंगे, जिसके लिए लगभग सुबह 10 बजे राजधानी भोपाल से खंडवा के लिए निकलेंगे. प्रवास के दौरान सीहोर, खंडवा और जिले भर के विभिन्न गांव में फसलों की हुई क्षति का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा करेंगे.
देवास: कृषि मंत्री कमल पटेल का दौरा, फसलों का जायजा लेकर किसानों से करेंगे चर्चा - किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल
भारी बारिश के चलते देवास जिले के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसी वजह से किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल गुरुवार को खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचेगे.
![देवास: कृषि मंत्री कमल पटेल का दौरा, फसलों का जायजा लेकर किसानों से करेंगे चर्चा Minister will take inspection of bad crops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8570766-thumbnail-3x2-sm.jpg)
मंत्री कमल पटेल सुबह साढ़े 10 बजे सीहोर में बायपास पर क्रिसेन्ट रिसोर्ट के पास, सुबह 11 बजे कोठरी गांव और खॉचरोद गांव, दोपहर 12.10 बजे खातेगांव के कुसमानिया गांव सहित दोपहर डेढ़ बजे बागली के बड़कन गांव और सतवास गांव में फसलों का जायजा लेंगे. इसके अलावा दोपहर ढाई बजे खंडवा के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में पामाखेड़ी गांव और पुनासा गांव में फसलों का निरीक्षण करेंगे. वहीं मंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे संत सिंगाजी मंदिर में दर्शन करेंगे. इसी तरह से शाम 4.15 बजे बीड़ गांव में फसलों का जायजा लेकर हरदा के बारंगा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे.