देवास। बागली स्थित कृषि उपज मंडी में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा वनाधिकार पट्टा वितरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए. मंत्री इंदर सिंह परमार ने बागली में 300 लोगों को पट्टे वितरित किए गए. वहीं बाकी पट्टों का वितरण पंचायत के माध्यम से किया जाएगा.
देवास: मंत्री इंदर सिंह परमार ने हितग्राहियों को बांटे वनाधिकार पट्टे
बागली कृषि उपज मंडी में आयोजित वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम में 300 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए गए. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. पढ़िए पूरी खबर..
मंत्री इंदर सिंह परमार ने हितग्राहियों को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने लंबे समय से छूटे हुए पट्टे वालों को वनाधिकार दिलाया गया है. साथ ही पूरे प्रदेश में 2 हजार पट्टे मध्य प्रदेश सरकार की ओर से वितरित किए गए. जिन लोगों का नाम अभी भी नहीं जुड़ पाया है. ऐसे लोगों की जांच करा कर उन्हें भी पट्टे दिलाए जाएंगे.
जनपद सीईओ अमित कुमार व्यास ने बताया कि वनाधिकार उत्सव में जिले के लगभग 300 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे वितरित किए गए. साथ ही लगभग 600 से 700 पट्टों की जांच की जा रही है. उन्हें भी जल्दी स्वीकृत करा लिया जाएगा.