मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला ट्रैफिक थाना प्रभारी के खिलाफ पब्लिक सर्विस के मैजिक वाहन चालको ने खोला मोर्चा - चालक

देवास में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मैजिक चालकों ने ट्रैफिक टीआई के खिलाफ एसपी से शिकायत की है. इन लोगों का कहना है कि टीआई सुप्रिया चौधरी चालानी कार्रवाई बार-बार करती हैं इसलिये तंग आकर उन्होंने विरोध किया और शिकायत की. इन चालकों ने टीआई के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मैजिक चालकों का हंगामा

By

Published : Mar 6, 2019, 6:54 PM IST

देवास। ट्रैफिक थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी के खिलाफ पब्लिक सर्विस के मैजिक वाहन चालकों ने मोर्चा खोल दिया. नाराज चालक सयाजी द्वार पर सुप्रिया चौधरी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये. चालकों का कहना है कि वे बार-बार चालानी कार्रवाई से परेशान हो गये हैं,वहीं मैजिक ड्राइवरों ने इसकी शिकायत एसपी से भी की है.

महिला ट्रैफिक थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी के खिलाफ पब्लिक सर्विस के मैजिक वाहन चालकों ने बीच सड़क पर नारेबाजी की और जाम लगा दिया. ये सभी बार-बार हो रही चालानी कार्रवाई से परेशान हो गये थे,इसलिये चालकों ने थाना प्रभारी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.

मैजिक चालकों की नारेबाजी

विरोध की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मैजिक चालकों को समझाने की कोशिश की. इसी दौरानSDMजीवन सिंह रजक वहां से गुजर रहे थे,हंगामा देख उन्होंने तुरंत अपनी कार रुकवाई और विरोध कर रहे वाहन चालकों से नियम से कार्य करने की बात कही. समझाइश के बाद चालकों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ट्रैफिक टीआई सुप्रिया चौधरी के खिलाफ लिखित शिकायत की. इस मामले में सुप्रिया चौधरी से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details