देवास। घटिया कला गांव में मौसम विभाग के तापमान जांचने का उपकरण गुब्बारा खेतों में गिर गया. गांव से एक किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में गुब्बारा गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल ग्रामीणों ने मौसम विभाग के गुब्बारे को क्षेत्रीय पिपलरावा थाना पुलिस को सौंप दिया है.
15 फीट लंबा-चौड़ा गुब्बारा देख दंग रह गये ग्रामीण, पास जाकर देखा तो... - balloon
देवास जिले के घटिया कला गांव में मौसम विभाग के तापमान जांचने के उपकरणनुमा गुब्बारा खेतों में गिर गया. जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने तापमान जांचने के लिए अपना उपकरण गुब्बारे के तौर पर इस्तेमाल किया था. जो 15 फीट लंबा और चौड़ा था, लेकिन गुब्बारे की हवा निकलने की वजह से वह नीचे गिर गया. मौसम विभाग इस गुब्बारे की मदद से तापमान में आई गिरावट और उसमें बढ़ोत्तरी को आंकलन करता था.
मौसम विभाग के गुब्बारे के आई कार्ड में भारत सरकार दिल्ली लिखा होने के साथ-साथ अशोक स्तम्भ अंकित है. सूत्रों के मुताबकि वातावरणीय जांच के लिए मौसम विभाग ऐसे गुब्बारे छोड़ता है और एक सीमित समय के बाद ये गुब्बारे गिर जाते हैं.