देवास। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बीते 45 दिनों से अधिक समय से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है. कई छोटे व्यवसायियों के सामने परिवार पालने का संकट भी खड़ा हो गया है. इसी संदर्भ में कन्नौद के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दुकानें खुलवाने की मांग की है.
व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि दुकानें बंद होने से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. जिस निर्धारित समय में किराना दुकान खोली जा रही है, उसी निर्धारित समय में स्टेशनरी, सराफा, कपड़ा और वेल्डिंग की दुकानें भी खोलने की अनुमति दी जाए. जिससे कि हम किराए की दुकान लेकर अपना व्यापार-व्यवसाय फिर से शुरु कर सकें और बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिल सके.
व्यापारियों पर गहराया आर्थिक संकट, दुकान खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन - कन्नौद एसडीएम
देवास जिले के कन्नौद में स्टेशनरी, सराफा, कपड़ा और वेल्डिंग व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हमें भी सुबह 8 से 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए.
बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरूआत में ही कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिससे कि आम जनजीवन सुगम बन सके. इसी को देखते हुए स्टेशनरी, सराफा, कपड़ा और वेल्डिंग के व्यापार संघों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि हमें भी सुबह 8 से 12 में दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. इस अवसर पर व्यापारी संघ के प्रतिनिधि उमेश सोनी, राजेन्द्र सोलकी, कृष्ण गोपाल शर्मा, अशोक वर्मा, धर्मेन्द्र सोलंकी, निर्मल शर्मा ,आदि उपस्थित थे.