देवास। जिले के हाटपीपल्या में नगर सुरक्षा समिति के सदस्य अपनी सेवा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर कोई प्रयासरत है, वही देश में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शासन प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संस्था कार्य कर रही हैं और लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. वही ग्रामीण इलाके में युवाओं ने कमान संभाल रखी है और साथ ही लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है और इसी कड़ी में देवास के हाटपीपल्या में नगर सुरक्षा समिति सदस्य अपनी सेवा दे रहे हैं.
नगर सुरक्षा समिति सदस्य जरुरतमंद लोगों को दे रहे अपनी सेवा - कोरोना संक्रमण
देवास के हाटपीपल्या में नगर सुरक्षा समिति सदस्य कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर जरुरतमंद लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं और साथ ही लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं.
![नगर सुरक्षा समिति सदस्य जरुरतमंद लोगों को दे रहे अपनी सेवा Members of Municipal Safety Committee are giving their services to the needy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6928408-1094-6928408-1587741150033.jpg)
नगर सुरक्षा समिति सदस्य जरुरतमंद को दे रहे अपनी सेवा
वही नगर सुरक्षा समिति सदस्य गौरव चंद्रवाल ने बताया की कोरोना वायरस की महामारी में हमें जो दायित्व दिया गया है, हम उसका पालन कर रहे हैं. हमारी ड्यूटी नगर की बैंकों पर लगाई गई है, जहां सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा से लगे हैं और साथ ही आगे भी सेवा देते रहेंगे.