देवास। बीजेपी के संगठन चुनावों को लेकर पार्टी में मंडल स्तर पर बैठकों का दौर शुरु हो गया है. जिले के बागली में संगठन के चुनावों को लेकर बैठक की गई. बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई.
बीजेपी में संगठन चुनाव की तैयारी शुरु, बागली में कार्यकर्ताओं की बैठक - कमलनाथ सरकार
देवास के बागली में बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर पाटीदार, विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे सहित मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए.
बीजेपी जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर पाटीदार ने कहा की संगठन में सिर्फ सक्रिय कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी. बैठक में जिलाध्यक्ष और विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे समेत बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे. नन्दकिशोर पाटीदार ने कहा है कि सिर्फ सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी में स्थान देने की बात की गई है.
नन्दकिशोर पाटीदार ने नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कहा कि कमलनाथ सरकार चुनाव के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा है कि किस पद्धति से चुनाव कराया जाए इसे लेकर कमलनाथ सरकार असमंजस में लग रही है जबकि बीजेपी चुनावों के लेकर पूरी तैयार है.