देवास। जिले के हाटपीपल्या के आसपास के क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट पर चलने वाले वाहनों के नियमित रुप और सुरक्षित रखने के लिए, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय के प्रभारी डॉ संजय शर्मा और चौकी प्रभारी लोकेंद्र चौधरी ने वाहन मालिकों की बैठक नेवरी में स्थानीय पेट्रोल पंप में आयोजित की. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया.
ट्रांसपोर्ट पर चलने वाले वाहन मालिकों को कोरोना संक्रमण को लेकर दी गई समझाइश
हाटपीपल्या के नेवरी और उसके आसपास के क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट पर चलने वाले वाहनों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए बैठक आयोजित की गई. जिसमें वाहन मालिकों को समझाइश दी गई.
ट्रांसपोर्ट पर चलने वाले वाहनों के मालिकों की बैठक आयोजित
बैठक में डॉक्टर संजय शर्मा ने उपस्थित सभी वाहन मालिकों को समझाइश दी की अपने वाहनों को और ड्राइवर को पूरी सुरक्षा के साथ ही बाहर भेजे. वाहन में ड्राइवर के लिए सेनिटाइजर, नहाने का साबुन, साफ पीने का पानी रखें ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके.