बर्ड फ्लू की दस्तक: बंद कराई गई मांस अंडे की दुकानें - Meat Egg Shops Closed
देवास के कन्नौद में नगर पंचायत सीएमओ अनिल जोशी ने सभी मांस,अंडे की दुकाने सख्ती से बंद कराई.
देवास। जिल में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. जिसके बाद देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और डिप्टी कलेक्टर एनएस धुर्वे के निर्देश पर सीएमओ अनिल जोशी ने कन्नौद नगर की सभी मांस,अंडे की दुकाने सख्ती से बंद कराई.
कन्नौद नगर पंचायत सीएमओ अनिल जोशी ने का कहना है कि बर्ड फ्लू को रोकने के लिए नगर में कोई भी मांस मछली अंडा की दुकानें आगामी आदेश तक नहीं खुलेंगे. हमारे द्वारा नगर में भ्रमण कर 23 दुकाने सख्ती से बंद कराई गई है. साथ ही दुकान संचालकों को सख्त हिदायत भी दी गई कि जब तक दुकान खोलने का आदेश ना दिया जाए तब तक कोई भी दुकान न खोले.