मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक ने कोरोना से बचाव के लिए गांव में वितरित किए मास्क और साबुन, ग्रामीणों को किया जागरुक - कोरोना से बचाव

देवास के शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा में पदस्थ प्रधानाध्यापक परमानंद पिपलोदिया व विक्रम सोलंकी ने गांव में मास्क और साबुन वितरित किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने की सलाह दी है.

Masks and soaps distributed
वितरित किए मास्क और साबुन

By

Published : May 6, 2020, 5:21 PM IST

देवास। जिले के हाटपिपलिया अंतर्गत शासकीय सेटेलाइट शाला भोपापुरा में पदस्थ प्रधानाध्यापक परमानंद पिपलोदिया व विक्रम सोलंकी ने भोपापुरा और उसके पास के गांवों में कल मास्क और साबुन का वितरण किया.

साथ ही लोगों को बताया कि यदि गांव के बाहर से कोई भी आता है तो तुरंत प्रशासन को खबर करें. डीजी लैब के माध्यम से अध्यापन के साथ-साथ ही उन्हें लगा कि गांव में मास्क प्रयोग नहीं करने से लोग एक दूसरे से संक्रमित हो सकते हैं या बाहर से इस महामारी को गांव ला सकते हैं, तो शिक्षक परमानंद ने मास्क बनवाए और साबुन-मास्क का वितरण किया.

शिक्षक ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी, बार-बार हाथ धोने, एक मीटर की दूरी बनाए रखने, किसी को भी लक्षण दिखने या तेज बुखार-खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने को कहा. लोगों को गर्म पेय पदार्थ हर दो घंटे में पीने को कहा, साथ ही व्यायाम करने की भी सलाह दी गई.

प्रधानाध्यापक परमानंद पिपलोदिया ने गांव के लोगों से कहा आइए सब हाथ बढ़ाकर इस बीमारी से मुक्ति पाएं. घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करें. दस साल से छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. सुरक्षा ही कोरोना से लड़ने का श्रेष्ठ उपाय है, उन्होंने कहा ये मत सोचिए कि ये बीमारी हमारे गांव में नहीं है, क्योंकि कुछ माह पहले ये हमारे देश में भी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details