देवास। जिले में शासन द्वारा चलाये जा रहे 'एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान' के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा मास्क का वितरण किया गया और लोगों को मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है.
'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के तहत हाटपीपल्या में मास्क वितरण
देवास में एक अगस्त से 14 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के अंतर्गत मास्क का वितरण किया जा रहा है. जिसके तहत आज डॉ मुखर्जी चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को मास्क बांटे गए.
नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि एक अगस्त से 14 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के अंतर्गत मास्क का वितरण किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आज नगर परिषद के कर्मचारी नाथूलाल सठिया, राहुल दुबे, पवन राठौर, बसन्त पथरोड व राकेश बचनीय द्वारा हाटपिपल्या के डॉ मुखर्जी चौक पर जागरुकता अभियान चलाया गया.
इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले राहगीरों को रोक कर मास्क दिए गए. साथ ही हिदायत दी गई कि आगे से बिना मास्क के घूमने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. बता दे कोरोना से बचाव के लिए अब प्रशासन और भी सख्त हो गया है. इसके साथ ही विभिन्न अभियानों के द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जा रहै है.