मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बहाव के साथ डहेरिया नदी में बह गई मारुति वैन, कार में सवार चार लोगों में से एक ने कूदकर बचाई जान - Daheria River

बागली स्थित डहेरिया नदी के पुल से एक मारुति वैन तेज बहाव के साथ नदी में बह गई. उसमें चार लोग सवार थे, जिनमें से एक ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन लोग वैन के साथ बह गए. उनकी तलाश जारी है. पढ़िए पूरी खबर...

Daheria River
तेज बहाव के साथ डहेरिया नदी में बह गई मारुति वैन

By

Published : Aug 3, 2020, 5:27 PM IST

देवास। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है और देवास में तो बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. तेज बारिश के बाद उफान पर आई डहेरिया नदी अपने साथ एक मारुति वैन को बहा ले गई. मारुति वैन में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक ने कूदकर जान बचाई, जबकि तीन लोग वैन के साथ बह गए.

तेज बहाव के साथ डहेरिया नदी में बह गई मारुति वैन

बताया गया है कि नदी का पानी पुल पर आने से एक मारुति वैन तेज बहाव के साथ वह नदी में बह गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मारुति वैन की तलाश शुरू कर दी गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब मारुति हाटपिपल्या से वापस कमलनापुर जा रही थी.

वैन कमलापुर निवासी किसी व्यक्ति की बताई गई है, जो इलाज के लिए हाटपिपल्या आया था और वापस लौटते वक्त ये हादसा हो गया. सावन सोमवार को क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. जिससे नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच हाटपिपलिया से कमलापुर लौट रही वैन चालक की लापरवाही के चलते डहेरिया नदी में बह गई.

जिस वक्त वो पुल को पार कर रहा था उस वक्त पानी का बहाव तेज था. लिहाजा वैन नदी में बह गई. वैन में सवार चार में से एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन वैन के साथ बह गए. लोगों को वैन के साथ बहता देख ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. फिलहाल कार में बैठे सभी लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details