देवास। जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से लगातार बारिश जारी है. जिससे जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आने के संकेत दिखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन के अनुसार जिले में अब तक 58 इंच बारिश दर्ज हुई है, साथ ही जिला मुख्यालय देवास में 49 इंच बारिश दर्ज की गई है.
देवास : मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में लगातार बारिश जारी, नवरात्रि में बाजार की रौनक पड़ी फीकी - the market looks dull
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से जिले में लगातार बारिश जारी है. जिससे नदी-नाले उफान पर आने के संकेत दिखाई दे रहा है. नवरात्रि में भी बारिश के कारण बाजार की रौनक फीकी नजर आ रही है.
नवरात्रि के पर्व की तैयारी में माता टेकरी व शहर के सैकड़ों पंडालों में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण बाजार की रौनक फीकी पड़ती दिखाई दे रही है. बारिश का असर इन सब के अलावा यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. लोग अपने दो पहिया वाहनों पर भीगते नजर आ रहे है.
देवास-मौसम विभाग ने देवास जिले सहित निम्नलिखित जिलों बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, जबलपुर, नरसिंहपुर को भारी बारिश की चेतावनी दी है.